Breaking News

पुलिस रिमांड में रमनदीप बोला- 6 और थे निशाने पर, मिशन अधूरा रह गया - DNU

पुलिस रिमांड में रमनदीप बोला- 6 और थे निशाने पर, मिशन अधूरा रह गया - DNU

हिंदू नेताओं समेत अन्य की हत्याओं में गिरफ्तार रमनदीप सिंह की परिजन जहां बेटे के बेकसूर होने का दावा कर रहे हैं, वहीं जांच अधिकारी ने रमनदीप के पुलिस रिमांड के दौरान कई अहम खुलासे करने का दावा किया है। रमनदीप ने पूछताछ में बताया कि उनके निशाने पर सूबे की छह से अधिक प्रमुख हस्तियां थी। उसको पकड़े जाने का इतना दुख नहीं, जितना मिशन पूरा न होने का है। 
पुलिस ने रमनदीप सिंह और तिलजीत सिंह उर्फ जिम्मी को सब डिवीजनल बाघापुराना के जूडिशियल मजिस्ट्रेट पुष्पिंदर सिंह की अदालत में पेश किया। पुलिस ने दोनों का रिमांड मांगते हुए कहा कि रमनदीप से उनके हथियार खरीदने में मदद करने वालों या उपलब्ध कराने वालों का पता लगाना है। इस पर कोर्ट ने जिम्मी को 27 और रमनदीप को 15 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया।

इसी तरह धर्मकोट पुलिस ने नाभा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाए गैंगस्टर धरमिंदर उर्फ गुगनी को स्थानीय अदालत में पेश किया। उसका 16 नवंबर तक पुलिस रिमांड बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा इस गिरोह का शार्प शूटर हरदीप सिंह उर्फ शेरा पहलवान पहले ही 17 नवंबर तक रिमांड पर है। जगतार सिंह जौहल उर्फ जग्गी 14 और हरमिंदर सिंह मिंटू 15 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर है।

No comments

Thanks for Your Response.